जब अपने बेटे रणबीर कपूर के लिए इस निर्देशक की मां के चरणों में गिर गए थे ऋषि कपूर
एक ऐसा दौर था जब ऋषि कपूर अपने बेटे के लिए इस निर्दशक की मां के चरणों में गिर गए थे.
रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म 'संजू' की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और अब यह भी कहा जा रहा है कि राजू हिरानी की फिल्म 'मुन्नाभाई-3' में भी रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं. लगता है कि रणबीर कपूर राजकुमार हिरानी के पसंदीदा बन चुके हैं पर एक ऐसा दौर था जब ऋषि कपूर अपने बेटे के लिए राजू हिरानी की मां के चरणों में गिर गए थे. एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुद इस बात का खुलासा किया था. यह तब हुआ था जब राजकुमार हिरानी की फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल हो गई थी.
ऋषि कपूर को उस समय लगा था कि उनके बेटे को राजकुमार हिरानी के साथ काम करना चाहिए. इसलिए वह उनके घर गए और उनकी मां के चरणों में गिर गए. उन्होंने उनकी मां से कहा कि राजकुमार हिरानी जीनियस है और उन्हें कभी रणबीर के साथ काम करना चाहिए.
रणबीर ने यह भी बताया था कि वह अपने पिता से डरते हैं और अपनी मां नीतू सिंह के द्वारा उन तक कोई संदेश पहुंचाते हैं. रणबीर का कहना था कि ऋषि कपूर अपने बच्चों का काफी ध्यान रखते हैं.
वैसे 'संजू' के अलावा रणबीर कपूर राजकुमार हिरानी की एक और फिल्म में नजर आए थे. यहां पर हम फिल्म 'पीके' की बात कर रहे हैं. इस फिल्म में उनका एक कैमियो था. 'पीके' में आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त अहम भूमिका में थे. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी.