जब पासपोर्ट देखकर जॉन अब्राहम को किसी ने कहा था 'स्लमडॉग मिलेनियर', एक्टर ने इस तरह दिया करारा जवाब
जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (Romeo Akbar Walter) के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. फिल्म को प्रमोट करने के दौरान जॉन ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' (Romeo Akbar Walter) के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. फिल्म को प्रमोट करने के दौरान जॉन ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक बार पासपोर्ट देखकर किसी ने उन्हें 'स्लमडॉग मिलेनियर' कहा था. एक्टर का कहना है कि उन्होंने ऐसे लोग भी देखें हैं जो भारतीय पासपोर्ट को पलट देते थे क्योंकि उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती थी.
जॉन ने बताया कि जब उनका पासपोर्ट देखकर एक व्यक्ति ने उन्हें 'स्लमडॉग मिलेनियर' कहा था, तब उन्होंने इसका करारा जवाब देते हुए कहा था कि, "मिलेनियर तो नहीं हूं... मगर मैं तुम्हें खरीदने की क्षमता रखता हूं ... .मेरा देश तुम्हें आज ही खरीद सकता है. हम राज करते हैं, हमारा देश राज करता है."
आपको बता दें कि फिल्म 'रॉ' (RAW) में जॉन एक जासूस की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. इस फिल्म में मौनी रॉय, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है और यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
जॉन काफी समय से देशभक्ति पर बनी फिल्मों में नजर आ रहे हैं. इस सूची में 'मद्रास कैफे', 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. इस बारे में एक्टर का कहना है कि, "मैं कुछ भी सोच समझकर नहीं कर रहा हूं. ऐसा खुद होता जा रहा है. जब भी देशभक्ति की बात होती है, तो मुझे बहुत खुशी होती है."