Wajid Khan Death Anniversary: वाजिद खान को याद करके भावुक हुईं पत्नी कमालरुख खान, कंपोजर संग फोटोज शेयर कर लिखी दिल की बात

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की आज पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल आज ही के दिन वाजिद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बताया गया कि किडनी संबंधित समस्याओं के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

कमालरुख खान, वाजिद खान और परिवार (Photo Credits: Instagram)

Wajid Khan Death Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान की आज पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल आज ही के दिन वाजिद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. बताया गया कि किडनी संबंधित समस्याओं के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वाजिद खान के निधन के साथ ही उनकी पॉपुलर साजिद-वाजिद की म्यूजिकल जोड़ी भी टूट गई. संगीतकर के निधन पर आज उनका परिवार और उनके तमाम फैंस उन्हें याद कर रहे हैं.

वाजिद खान की पत्नी कमालरुख खान ने आज उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर कई सारी मेमोरेबल फोटोज पोस्ट की है और उनके प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. कमालरुख खान ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, "वाजिद को गए हुए एक साल बीत चुके हैं और हमने उनके परिवार के रूप में उनकी जिंदगी का जश्न मनाने का फैसला किया है, इन अच्छे वक्त और यादगार लम्हों के साथ बजाये इसके कि हम उनकी यादों में दुख मनाएं. हम उनके अनंतता को सेलिब्रेट करते हैं. मैं जब भी अर्शी और रेहान को देखती हूं तो उनके बारे में सोचती हूं- उनकी आंखों में मुस्कान, उनके संगीत और मेरे लिए उनके प्यार को देखकर. मैं उनके जरिए उन्हें हर रोज देखती हूं. ये दुनिया रोज बदलतो है और इसी तरह हमारे बिताये हुए यादों के साथ आगे बढ़ती है. मेरा मानना है कि मौत अंत नहीं है. ये इसी तरह से चलता रहेगा. आगे और आगे वाजिद, अनंत काल में कई रोमांचक यात्राओं के लिए."

ये भी पढ़ें: दिवंगत म्यूजिक डायरेक्टर Wajid Khan की पत्नी Kamalrukh Khan का आरोप, कहा- ससुराल वालों ने इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए किया था परेशान

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई सारे लोगों ने आज वाजिद खान को याद किया तथा उनके प्रति अपनी भावानाएं भी व्यक्त की. बॉलीवुड में कई हिट गानें दे चुके वाजिद खान के निधन के बाद उनके भाई साजिद खान बेहद टूट गए थे और आज भी उन्हें याद करते हुए खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. वाजिद खान की असामयिक मौत उनके परिवार के लिए गहरे धक्के के समान थी.

Share Now

\