ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय ने जताई चिंता, ट्विटर पर लिखा- परिवार के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना टेस्ट कराई गई. इसके बाद खबर आई कि अभिषेक बच्चन के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं.

विवेक ओबेरॉय, आराध्या और ऐश्वर्या राय बच्चन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronavirus Test Report) आई थी जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना टेस्ट कराई गई. इसके बाद खबर आई कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटी आराध्या (Aaradhya) भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इस खबर से लोग चिंतित हो उठे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर मैसेज करने लगे. अब ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की खबर मिलने के बाद एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी ट्विटर के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

एक मैगजीन की खबर को शेयर करते हुए विवेक ने ट्विटर पर लिखा, "परिवार के बेहतर स्वास्थ और जल्द ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थनाएं."

दरअसल, बिग बी (Big B) के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की एंटीजन टेस्ट कराई गई थी. इसमें ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद इनका स्वैब टेस्ट कराया गया जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या पॉजिटिव पाई गईं तो वहीं जया बच्चन (Jaya Bachchan) की रिपोर्ट नेगेटिव थी.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा था कि ऐश्वर्या और आराध्या को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया जाएगा और इसमें बीएमसी (BMC) इनकी मदद कर रही है. वहीं अभिषेक अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे और उन्हें डॉक्टरों के फैसले का इंतजार है.

आपको बता दें कि बिग बी और अभिषेक को मुंबई के नानावती अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. ऐसे में परिवार के बेहतर स्वास्थ के लिए देशभर में लोग प्रार्थना कर रहे हैं.

Share Now

\