
अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय (Vivek Oberoi) को 'आईटीआई: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' (ITI: Can You Solve Your Own Murder) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. विवेक ने कहा, "मैं प्रभु सिंह (Prabhu Singh) नाम का एक किरदार निभा रहा हूं, जो फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण किरदारों में से एक है. यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है. यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है, तो चलिए मेरे बाकी किरदारों को भी कुछ रहस्य के साथ छोड़ देते हैं."
अभिनेता इस फिल्म को प्रस्तुत और प्� Video: विशालकाय सांप ने चूहे पर किया जानलेवा हमला, हुआ कुछ ऐसा कि चारों खाने चित्त हो गया शिकारी">Viral Video: विशालकाय सांप ने चूहे पर किया जानलेवा हमला, हुआ कुछ ऐसा कि चारों खाने चित्त हो गया शिकारी