Tika Utsav को लेकर कंपोजर Vishal Dadlani ने PM Modi पर कसा तंज, ट्वीट कर पूछा- असली कुमकुम से मनाए टीका उत्सव?
विशाल डडलानी और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 से लेकर 14 अप्रैल तक टीका उत्सव (Tika Utsav) मनाने का आग्रह देशवासियों से किया है. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) में तेजी लाने के लिए लोगों से ये आग्रह किया है. हालांकि देश के कई बड़े अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत देखने को मिल रही है. खासतौर पर मुंबई में भी कई अस्पतालों में वैक्सीनेशन ड्राइव रोके जाने की खबर सामने आई है.

वैक्सीन की किल्लत की समस्या को देखते हुए बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Doctor Harsh Vardhan) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी के टीका उत्सव पर सवाल उठाते हुए विशाल ने लिखा, "हेलो नरेंद्र मोदी, डॉ. हर्षवर्धन, ये टीका उत्सव कैसे मनाना है? असली कुमकुम के साथ?"

ये भी पढ़ें: Tika Utsav: कोरोना पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद बोले पीएम मोदी- 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाएं

बता दें कि ट्विटर पर एक पत्रकार ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई के कुल 70 बड़े टीकाकरण केंद्र जिनमें नानावटी, लीलावती, ब्रीच कैंडी, फोर्टिस और भाटिया समेत कई अस्पतालों में वैक्सीन खत्म हो चुके हैं और इसी के चलते उन्होंने वैक्सीनेशन ड्राइव बंद कर दी है.

अपने इस ट्वीट से विशाल सरकार का ध्यान शहर में वैक्सीन की किल्लत की ओर लाना चाहते थे. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भी देश में वैक्सीन की कमी की समस्या को लेकर सरकार के टीका उस्तव पर सवाल खड़े किये थे