Virat Kohli-Anushka Sharma की बेटी Vamika की Photos इंटरनेट पर हुई लीक, इस बात से नाराज हुए फैंस!
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका के जन्म के बाद मीडिया फोटोग्राफर्स से अनुरोध किया था कि वें उनकी बेटी वामिका की तस्वीरों को न खींचे और ना ही `उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.
Virat Kohli-Anushka Sharma's Daughter Vamika's Photos Leaked: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका के जन्म के बाद मीडिया फोटोग्राफर्स से अनुरोध किया था कि वें उनकी बेटी वामिका की तस्वीरों को न खींचे और ना ही `उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें. विरुष्का ने कहा था कि उनकी बेटी वामिका की गोपनीयता का ख्याल रखते हुए वो उनकी तस्वीरों को खींचने से परहेज करें. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर वामिका की लेटेस्ट फोटोज औअर वीडियोज लीक हो गई.
अनुष्का और विराट हाल ही में वामिका के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए थे जिसकी फोटोज और वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद फैंस काफी नाराज हैं. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वामिका की तस्वीरों को पोस्ट किया था जिसके बाद एक फैन ने इसपर कमेंट किया, "प्लीज, उन्हें ये नहीं पसंद. उन्हें बेबी वामिका के लिए प्राइवेसी चाहिए. कृपया ऐसा न करें."
दूसरे यूजर ने लिखा, "उन्होंने इसलिए गिफ्ट हैंपर्स नहीं भेजे थे कि तुम फोटोज को पोस्ट करो." इसी तरह से कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया पर कमेंट करके अपनी नाराजगी जाहिर की है. ज्ञात हो कि अनुष्का और विराट ने बेटी के जन्म के बाद मीडिया को गिफ्ट हैंपर्स भेजकर अनुरोध किया था कि वो उनकी बेटी की तस्वीरें न खींचे.