विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फिर एक एड में साथ आए नजर, दोनों के बीच की केमिस्ट्री कर देगी इम्प्रेस (Video)

अब अनुष्का और विराट एक और एड में साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें इनके बीच की बांडिंग देखते ही बन रही है. अनुष्का और विराट का ये वीडियो बेहद ही मस्ती भरा है जो उनके हर फैन्स का दिल छू ले.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Movie Stills/ Instagram)

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी उन नामी जोड़ियों में से एक हैं जिनकी मौजूदगी से ही माहौल बन जाता है. दोनों देश के सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है. ये दोनों जब भी साथ दिखाई देते हैं उनके बीच की केमिस्ट्री ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. जब से लॉकडाउन हुआ है तभी ये जोड़ी भी किसी ना किसी कारण चर्चा में है. फिर चाहे कोरोना के खिलाफ लड़ाई बात मदद की हो या फिर इस महामारी के दौर में लोगों को नैतिक जिम्मेदारी समझाने की बात हो ये जोड़ा खुलकर सामने आता रहा है. विराट और अनुष्का के फैंस पर उनका जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलता है.

यही वजह है कि हर एड कंपनी और और ब्रांड भी दोनों को अपने साथ जोड़ने को बेकरार रहते हैं. ऐसे में अब अनुष्का और विराट एक और एड में साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें इनके बीच की बांडिंग देखते ही बन रही है. अनुष्का और विराट का ये वीडियो बेहद ही मस्ती भरा है जो उनके हर फैन्स का दिल छू ले. आप भी देखिए उनका ये ख़ास वीडियो. यह भी पढ़े: Paatal Lok Controversy: विराट कोहली को BJP विधायक ने दी सलाह, कहा- अनुष्का शर्मा को तलाक दे दो, तुम देशभक्त हो 

आपको बता दे कि इससे पहले अनुष्का शर्मा अपने डिजिटल शो पाताल लोक के कारण भी काफी चर्चा में थी. शो को लोगों से ढेर सारा प्यार तो मिला ही साथ में कुछ विवादित सीन और डायलॉग के चलते ये कुछ लोगों के निशाने पर भी रहा.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Virat Kohli Loses Cool On Fans: फिर भड़का विराट कोहली का गुस्सा, आउट होने के बाद दर्शकों से हुई बहस, हूटिंग का वीडियो वायरल

\