बिहार डीजीपी ने लगाया आरोप कहा- क्वारंटीन के नाम पर आईपीएस विनय तिवारी को 'हाउस अरेस्ट' किया गया

डीजीपी ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ नहीं दिया. एफएसएल की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, सुशांत के घर से मिले सामान कुछ भी नहीं. यहां तक कि कुछ दिखाने तक को तैयार नहीं है. देने की बात तो दूर रही.

बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े कथित आत्महत्या मामले की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस टीम के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने के बाद बिहार पुलिस के प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय खासे नाराज हैं. बिहार डीजीपी ने यहां तक आरोप लगाया कि क्वारंटीन के नाम पर मुंबई पुलिस ने एक आईपीएस अधिकारी को 'हाउस अरेस्ट' कर लिया है. पांडेय यह भी कहा कि मुंबई पुलिस आरोपी रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है. पांडेय ने साफ तौर पर कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में बिल्कुल भी सहयोग नहीं दे रही है और उसका यह कृत्य आज पूरा देश देख रहा है.

बिहार डीजीपी ने आईएएनएस से कहा, "आईपीएस अधिकारी की एक गरिमा होती है. आखिर मुंबई पुलिस अपने जूनियर अधिकारियों को क्या संदेश देना चाहती है. चोर की तरह जाकर एक आईपीएस को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है. कुछ दिन पहले ही हमारे पुलिस अफसर को धक्का देते हए कैदी वैन में बैठा दिया गया था. मैंने मीडिया को मुंबई पुलिस की इज्जत बचाने के लिए बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. पर एसा हुए था क्योंकि यह नजारा सबने देखा था."

पांडेय ने कहा क आज मुम्बई में हालात इतने खराब हो गए हैं कि अगर वह भी इस मामले में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए मुम्बई जाते हैं तो उन्हें भी हाउस अरेस्ट किए जाने का खतरा है. उन्होंने कहा, " अब तो स्थिति यह है क अगर मैं भी जाउंगा, तो मुंबई पुलिस मुझे भी हाउस अरेस्ट कर लेगी."

पांडेय ने कहा कि सुशांत के कथित आत्महत्या के बाद से वह कई बार मुम्बई पुलिस प्रमुख से बात करने का प्रयास कर चुक हैं लेकिन एक बार भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ और ना ही उनके संदेश का जवाब दिया गया.

पांडेय ने कहा, "जिस दिन सुशांत का शव उनके कमरे से बरामद हुआ था, उसके दूसरे दिन मैंने मुम्बई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह से बात करने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया और ना ही काल बैक किया. यही नहीं, मैं इस बारे में जानने के लिए जब व्हाटसअप मैसेज किया फिर भी जवाब नहीं दिया गया."

पांडेय कहते हैं कि सोमवार को भी उन्होंने मुम्बई पुलिस प्रमुख को फेान किया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. पांडेय ने कहा," भला ऐसा होता है कहीं. अब हम लोग सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई पुलिस के सहयोग के बिना ही बिहार पुलिस वहां जांच नहीं कर सकती है."

पांडेय ने आगे कहा, "हमलोग तो सुशांत मामले में सच्चाई सामने लाना चाहते हैं लेकिन सहयोग नहीं मिल रहा है. वैसे हमारी भी जिद है कि इस मामले को छोडेंगे नहीं."

डीजीपी ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ नहीं दिया. एफएसएल की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, सुशांत के घर से मिले सामान कुछ भी नहीं. यहां तक कि कुछ दिखाने तक को तैयार नहीं है. देने की बात तो दूर रही.

पांडेय ने कहा, "मुंबई पुलिस सुशांत के मामले की आरोपी रिया चक्रवर्ती की भाषा बोल रही है. मुंबई पुलिस का सारा एक्शन वही है, जो रिया चक्रवर्ती बोलती रही है. रिया कह रही है कि बिहार पुलिस सुशांत मामले की जांच नहीं कर सकती है. महाराष्ट्र पुलिस भी उसी बात को दुहरा रही है."

Share Now

\