VIDEO: विक्रम गोखले की आखिरी फिल्म 'सुर लागू दे' का टीजर हुआ रिलीज

मुंबई के महालक्ष्मी स्थित एक स्टूडियो में महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद करती दिवंगत एक्टर विक्रम गोखले स्टारर मराठी फिल्म 'सुर लागू दे' का टीजर लॉन्च किया गया.

VIDEO: विक्रम गोखले की आखिरी फिल्म 'सुर लागू दे' का टीजर हुआ रिलीज
फिल्म 'सुर लागू दे' का टीजर (Photo Credits: Instagram)

Vikram Gokhale Movie 'Sur Lagu De' Teaser Released: मुंबई के महालक्ष्मी स्थित एक स्टूडियो में महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद करती दिवंगत एक्टर विक्रम गोखले स्टारर मराठी फिल्म 'सुर लागू दे' का टीजर लॉन्च किया गया. इस मौके पर निर्माता, निर्देशक, अभिनेता समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. ओडबॉल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता अभिषेक 'किंग' कुमार और नितिन उपाध्याय ने फिल्म 'सुर लागू दे' का निर्माण किया है.

टीजर लॉन्च पर वीडियो के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए सुहासिनी मुल्ये ने कहा, 'सुर लागू दे' रिश्तों की एक प्यारी कहानी है. दुर्भाग्य से, यह एक महान और बहुचर्चित अभिनेता विक्रम गोखले की आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल शुरू होने से पहले विक्रम जी ने मुझे कॉल किया था. उन्होंने कहा कि मैं अपना कोई काम बीच में नहीं छोड़ना चाहता. उस नाजुक स्थिति में भी उन्होंने 14-14 घंटे काम किया और 'सुर लागू दे' की शूटिंग पूरी की. मुझे लगता है कि दर्शकों को यह फिल्म सिर्फ विक्रमजी के लिए नहीं देखनी चाहिए बल्कि एक अच्छी कहानी के लिए अवश्य देखी जानी चाहिए."

एक्ट्रेस मेघना नायडू ने कहा," मराठी फिल्में आज फिल्म समारोहों के साथ-साथ पुरस्कार समारोहों में भी जीत हासिल कर रही हैं. फिल्म 'सुर लागू दे' भी इसी तरह की है और समाज में होने वाली घटनाओं को दर्शाती है. कैसे एक व्यक्ति अपने जीवन में भी संघर्ष करता है और दूसरों के लिए प्रेरणा का काम भी करता है, इसे 'सुर लागू दे' में यथार्थ रूप से चित्रित किया गया है."

एक्ट्रेस रीना मधुकर ने कहा, 'सुर लागू दे' काफी अलग फिल्म है. इस फिल्म के जरिए मुझे विक्रम गोखले और सुहासिनी मुल्ये जैसे महान अभिनेताओं से महत्वपूर्ण बातें सीखने का अवसर मिला. फिल्म की पटकथा अच्छी है और निर्देशक प्रवीण बिरजे के रचनात्मक निर्देशन से दर्शकों को इसे देखने में मजा आएगा और सभी दर्शक एक संदेश अपने साथ ले जाएंगे."

बता दें कि मराठी फिल्म 'सूर लागू दे' जनवरी महीने के फर्स्ट या सेकंड वीक में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


संबंधित खबरें

Vikram Gokhale Passes Aaway: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा, पुणे के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Vikram Gokhale Passes Aaway: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का पुणे में निधन, सिनेमा जगत में शोक की लहर

अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 1 मई को डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार

Fact Check: क्या हुमा कुरैशी को डेट कर रहे हैं शिखर धवन? जानें वायरल तस्वीरों के पीछे की असली सच्चाई

\