क्या फिल्म माफिया और मीडिया नेक्सस के शिकार हुए हैं Vikas Khanna? सेलेब्रिटी शेफ के इस ट्वीट से छिड़ी बहस
सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 'द लास्ट कलर' को बढ़िया रिव्यूज देने के बदले उनसे बड़ी रकम की मांग की गई. एक्टर ने बताया कि इस बात ने उनके दिल पर नकारात्मक रूप से गहरी छाप छोड़ी है और वो इसे कभी नहीं भूल पाएंगे.
सेलेब्रिटी शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 'द लास्ट कलर' (The Last Color) को बढ़िया रिव्यूज देने के बदले उनसे बड़ी रकम की मांग की गई. एक्टर ने बताया कि इस बात ने उनके दिल पर नकारात्मक रूप से गहरी छाप छोड़ी है और वो इसे कभी नहीं भूल पाएंगे. एक्टर ने ट्विटर पर खुलासा करते हुए बताया कि उनकी फिल्म को 3 स्टार और 4 स्टार देने के बदले कितने रूपए मांगे गए हैं.
विकास ने ट्विटर पर लिखा, "3 स्टार्स के 3 लाख और 4 स्टार्स के 4 लाख. इस बातचीत को मरते दम तक नहीं भूलूंगा." सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाले विकास अपनी इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स को लगातार अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए ये ट्वीट किया है.
बता दें कि इसी महीने विकास ने कंगना रनौत का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का हमेशा से आरोप रहा है कि बॉलीवुड माफिया (Bollywood Mafia) बेहद सक्रीय है और मीडिया का एक तबका भी इनका साथ देता है. इन आरोपों को लेकर विकास कंगना से सहमती नहीं रखते थे.
लेकिन अब अपनी फिल्म ले प्रचार के दौरान हुए अनुभव के बाद विकास ने कंगना का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "जब मैं कंगना रनौत को समीक्षक, भाई-भतीजावाद के मामले पर बोलते हुए देखता था तो इससे मुझे चोट पहुंचती थी. लेकिन अब मैंने खुद इसे अनुभव किया है. भले ही बाहरी लोग अपने काम में जी-जान लगा दें इसके बावजूद ये मिनियन उन्हें अंदर घुसने नहीं देंगे. ये सुनना बेहद दर्दनाक है कि 'पैसा दो या फिर हम तुम्हें तबाह कर देंगे'."
विकास के ट्वीट्स को पढ़कर पता चलता है कि वो फिल्म माफिया और मीडिया नेक्सस (Media Nexus) के शिकार हुए हैं और इस बात का दुख उनके ट्विटर पोस्ट्स में देखने को मिलता है. बात करें फिल्म 'द लास्ट कलर' को तो इसमें नीना गुप्ता लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी वाराणसी में सेट की गई है जिसमें विधवा महिलाओं के साथ होने वाले सामाजिक अन्याय की कहानी पेश किया गया है.