Vikas Dubey Encounter: कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे कु मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बहस जारी है. ऐसे में ये खबरें वायरल (Viral) होने लगी कि इस घटना पर एक बॉलीवुड फिल्म बन सकती है जिसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) विकास का मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. अब मनोज बाजपेयी ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे गलत करार दिया है. मनोज ने ट्विटर पर इस बात को लेकर ट्वीट किया है.
मनोज ने एक न्यूज आर्टिकल को रीट्वीट करते हुए लिखा, "गलत खबर." मनोज ने अपने इस ट्वीट से साफ कर दिया है कि वो इस तरह की किसी फिल्म से जुड़े नहीं हैं और ना ही ऐसा कोई किरदार निभाने जा रहे हैं.
Wrong news ! https://t.co/Xp8IfDtikV
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 10, 2020
दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने ट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी को सलाह दी थी कि "आज जो हुआ वो सिनेमा और ड्रामा की कल्पना से भी परे है. मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म में विकास दुबे का रोल निभाना कैसा रहेगा? आप इसे बखूबी निभाओगे."
गौरतलब है कि कानपुर हत्याकांड में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद से ही विकास दुबे फरार था. आज उसे स्पेशल टास्क फाॅर्स की टीम उज्जैन से कानपूर ले रही थी जब रस्ते में गाड़ी पलट गई और इस दौरान उसने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश की. इसेक बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया.