साल 2018 में मी टू अभियान (Me Too Movement) के तहत कई मशहूर सितारों का नाम सामने आया था. फिल्म 'क्वीन' (Queen) के निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व माहिला कर्मचारी ने उन पर ये आरोप लगाया था. इस इल्जाम की वजह से उन्हें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर 'सुपर 30' (Super 30) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था मगर अब मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक विकास बहल को क्लीन चिट मिल गई है और उन्हें फिल्म 'सुपर 30' के लिए डायरेक्टर का क्रेडिट दिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने विकास को क्लीन चिट दे दी है. साथ ही रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबासीष सरकार ने ये कन्फर्म किया है कि विकास को सुपर 30 में डायरेक्टर का क्रेडिट जरुर मिलेगा. खबर के अनुसार कमेटी ने कई बार विकास पर आरोप लगाने वाली महिला को मीटिंग के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आई. ठीक तरह से जांच होने के बाद ही ये फैसला लिया गया है.
वक़्त बदलने वाला है, Welcome to Super 30 #Super30Poster@RelianceEnt @FuhSePhantom @NGEMovies #VikasBahl #SajidNadiadwala #HRXFilms @WardaNadiadwala @MadhuMantena @teacheranand @mrunal0801 @super30film @TheAmitSadh pic.twitter.com/pNxruM68sm
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 5, 2018
यह भी पढ़ें:- अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ विकास बहल ने दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
आपको बता दें कि विकास बहल की फिल्म 'क्वीन' ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. उन्होंने 'क्वीन' के अलावा शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'शानदार' का भी निर्देशन किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी.