Vijay Varma ने Sonakshi Sinha के साथ Dahaad शो करने के पीछे की बताई हैरान कर देने वाली वजह, 'विचित्र प्राणी' का निभा रहे हैं किरदार
वियज वर्मा ने कहा, दहाड़ में जो किरदार निभा रहा हूं, वह सबसे विचित्र प्राणी है. लेयर्स की जैसै की आपने बात की थी, इसके लेयर्स मेरी समझ के बाहर हैं. यह किरदार खुद को बहुत ज्यादा छिपाता है.
Dahaad: मिर्जापुर, शी और डार्लिंग्स में अपनी अदाकारी का दमखम दिखा चुके टैलेंटेड एक्टर विजय वर्मा जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा के साथ प्राइम वीडियो के सस्पेंस थ्रिलर शो दहाड़ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ जो दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर रहा है. इस शो में एक बार फिर विजय निगेटिव किरदार में नजर आए हैं. लेटेस्टली हिंदी से बात करते हुए विजय ने अपने किरदार के बार में विस्तार से बात की, साथ ही उन्होंने बताया है कि आखिरकार वे इस शो का हिस्सा क्यों बने हैं. The Kerala Story: Adah Sharma स्टारर 'द केरला स्टोरी' 12 मई को 37 से अधिक देशों में होगी रिलीज, दर्शकों के प्यार के लिए एक्ट्रेस ने प्रगट किया आभार (View Pics)
वियज वर्मा ने कहा, दहाड़ में जो किरदार निभा रहा हूं, वह सबसे विचित्र प्राणी है. लेयर्स की जैसै की आपने बात की थी, इसके लेयर्स मेरी समझ के बाहर हैं. यह किरदार खुद को बहुत ज्यादा छिपाता है. तो इसे प्ले करते वक्त यह परेशानी होती थी, कि इसे कितनाा दिखाएं और कितना छुपाएं. क्योंकि उसके मन में क्या चल रहा है? वह किसी को पता नहीं चलता, उसके दिमाग में क्या चल रहा है वह भी किसी को पता नहीं चलता. जो वह बोल रहा है, वह सच है या झूठ है, वह भी आपको पता नहीं चलेगा. उस पर आप कब भरोसा करें कब न करें वह भी आपको पता नहीं चलेगा. वह ऐसा क्यों कर रहा है शायद वह भी आपको पताा नहीं चलेगा. तो बहुत सारी चीजें ऐसी थी जोकि समझ के बाहर थीं.
विजय ने आगे कहा, इसलिए मुझे लगा कि इसको समझने की कोशिश करनी चाहिए. मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया और रीमा (डायरेकेटर - रीमा कागती) की मदद के साथ काम आगे शुरु किया और इसे करते वक्त भी काफी मजा आया . अभी सबसे ज्यादा में इंतजार कर रहा हूं, लोगों की प्रतिक्रिया का, कि उन्हें यह कैसा लगता है?
रीमा कागती और रुचिका ओबरॉय द्वारा डायरेक्टेड दहाड़ में सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा प्रमुख भूमिका में है. शो की कहानी लड़कियों के लापता होने के इर्द गिर्द घूमती है. इस शो का प्रीमियर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 मई को होगा. Ulajh: अंतर्राष्ट्रीय थ्रिलर 'उलझ' के लिए Janhvi Kapoor, Gulshan Devaiah और Roshan Mathew आए एक साथ (View Pics)