क्या डब्बा बंद हो गई है विक्की कौशल की फिल्म The Immortal Ashwatthama?

खबर के मुताबिक पैसों की कमी के चलते द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा को डब्बा बंद करने का फैसला लिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने से ही शुरू होनी थी.

द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा पोस्टर (Image Credit: Instagram)

फिल्म उरी (Uri) के बाद विक्की कौशल (Vickey Kaushal) और आदित्य धर की जोड़ी फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) से धमाल मचाने की तैयारी में थी. उरी की कामयाबी के बाद जब द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा का ऐलान किया गया तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि एक बार फिर यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है. यह फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली थी. जिसमें विक्की का किरदार काफी धमाकेदार होता. तो वहीं फिल्म में सारा अली खान भी अहम भूमिका निभाते नजर आती.  लेकिन अब खबरों की मानें तो विक्की कौशल की इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.

ई टाइम्स की खबर के मुताबिक पैसों की कमी के चलते द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा को डब्बा बंद करने का फैसला लिया गया है. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने से ही शुरू होनी थी. जिसके लिए पूरी टीम यूरोप जाने वाली थी. लेकिन कोरोनावायरस के चलते वीजा क्लीयरन्स में काफी दिक्कतें आ रही थी. लेकिन अब यह खबर सामने आ रही है कि मैं मेकर्स में इसे डब्बा बंद कर दिया है.

दरअसल उरी की दूसरी एनिवर्सरी पर विक्की कौशल में द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा का पोस्टर रिलीज किया था. इसे देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए थे. लेकिन अब इस फिल्म पर ताला लगने की खबर सामने आ रही है.

Share Now

\