Vicky Kaushal-Katrina Kaif को OTT प्लेटफॉर्म का बड़ा ऑफर, शादी के Video और Photo के बदले देगा 100 करोड़ रूपए?

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के लिए तैयारियान जोर पर है और ये कपल आनेवाले 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेगा. शादी की रस्में अदा करने विक्की और कैटरीना परिवार सहित राजस्थान पहुंच चुके हैं.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Receive 100 Crore Offer from OTT Platform: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के लिए तैयारियान जोर पर है और ये कपल आनेवाले 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में एक दूसरे के साथ सात फेरे लेगा. शादी की रस्में अदा करने विक्की और कैटरीना परिवार सहित राजस्थान पहुंच चुके हैं. आज संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसके बाद कल हल्दी की रस्म अदा की जाएगी. शादी में अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए जहां इस कपल ने हर तरह के इंतजाम किए हुए हैं वहीं अब खबर है कि शादी समारोह की एक्सक्लूसिव फोटो और वीडियो के बदले एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस कपल को बड़ी रकम चुकाने का प्रस्ताव दिया है.

शादी की स्पेशल फुटेज के बदले में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इन्हें कुलमिलाकर 100 करोड़ रूपए देने का ऑफर किया है. अगर ये डील तय होती है तो ये किसी बड़ी फिल्म के सौदे से कम नहीं माना जाएगा. विक्की और कैटरीना की शादी समारोह पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फैले उनके फैंस की निगाहें टिकी हुई है. इसी असवर को भुनाने के किए अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके सामने ये बड़ा प्रस्ताव रखा है. फ़िलहाल इस विषय पर विक्की और कैटरीना की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: VicKat Wedding: Shah Rukh Khan, Akshay Kumar समेत ये बड़े सितारे शादी समारोह में कर सकते हैं शिरकत, पढ़ें डिटेल्स

गौरतलब है कि पश्चिमी देशों में ये काफी बार देखा गया जहां सेलिब्रिटीज अपनी शादी की फुटेज को किसी ने किसी बड़े प्लेटफॉर्म को महंगे दाम में बेच देते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म उसी ट्रेंड को भारत में लाना चाहता है और उसके लिए विक्की-कैटरीना की शादी से बड़ा अवसर और क्या हो सकता है.

अब अगर ये कपल इस सौदे को स्वीकार करता है तो शादी का पूरा वीडियो उस ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा रिकॉर्ड, एडिट और विशेष रूप से उनके प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा.

Share Now

\