VicKat Wedding: Shah Rukh Khan, Akshay Kumar समेत ये बड़े सितारे शादी समारोह में कर सकते हैं शिरकत, पढ़ें डिटेल्स 

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चर्चा इस समय खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं. दोनों ही सेलिब्रिटीज अपने परिवारवालों के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं जहां होटल सिक्स सेंसेस में ये दोनों सात फेरे लेंगे.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी चर्चा इस समय खूब सुर्खियाँ बटोर रही हैं. दोनों ही सेलिब्रिटीज अपने परिवारवालों के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं जहां होटल सिक्स सेंसेस में ये दोनों सात फेरे लेंगे. शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं और 9 दिसंबर को विक्की कैटरीना की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें सदा के लिए अपना बना लेंगे. उनकी शादी का कार्यक्रम भी इस साल से सबसे ग्रैंड इवेंट्स में से एक है.

मीडिया में आई ताजा जानकारी के अनुसार, विक्की और कैटरीना की शादी में न केवल वीआईपी गेस्ट्स बल्कि बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स भी शिरकत कर सकते हैं. एक तरफ जहां कैटरीना ने सलमान खान और उनके परिवार को शादी में आमंत्रित नहीं किया है वहीं खबर है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे बड़े कलाकारों को इनविटेशन भेजा गया है और ये सेलिब्रिटीज इनकी शादी की शान बढ़ाने वहां जा सकते हैं.

सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज देखने को मिला जिसमें कैटरीना पीले रंग की इंडियन आउटफट में राजस्थान के लिए रवाना हो रही थी. इस दौरान उन्होंने दूर से मीडिया का अभिवादन भी किया. अपनी रॉयल राजस्थानी शादी के लिए कैटरीना भी काफी उत्साहित नजर आईं.

सवाई माधोपुर में आयोजित शादी समारोह में इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली भी शिरकत करते नजर आ सकते हैं.

Share Now

\