मुंबई: ऋषि कपूर हुए अस्पताल में भर्ती, भाई रणधीर कपूर ने बताई ये वजह

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर की मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऋषि कपूर भाई रणधीर कपूर ने बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस से इस खबर की की है. रणधीर ने बताया कि ऋषि की तबीयत ठीक नहीं है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस समय उनकी पत्नी नीतू सिंह उनके साथ मौजूद हैं.

ऋषि कपूर (Photo Credits: Twitter)

Rishi Kapoor Hospitalised: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मुंबई के सर एच.एन रिलायंस अस्पताल (Sir. H.N Reliance) में भर्ती कराया गया है. ऋषि कपूर भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस से इस खबर की की है. रणधीर ने बताया कि ऋषि की तबीयत ठीक नहीं है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस समय उनकी पत्नी नीतू सिंह (Neetu Singh) उनके साथ मौजूद हैं.

ऋषि कपूर सितंबर, 2019 में न्यूयॉर्क से अपना कैंसर ट्रीटमेंट करवा कर भारत लौटे थे. साल 2018 में खबर आई थी कि वो कैंसर से पीड़ित हैं जिसके बाद करीब 11 महीनों तक वो न्यूयॉर्क में ही मौजूद थे जहां उनका उपचार चला.

इस दौरान रणबीर कपूर उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट समेत कई सारे बॉलीवुड स्टार्स उनसे मिलने न्यूयॉर्क भी गए थे. ये भी पढ़ें: अलविदा इरफान खान: संसार से रुखसत होते वक्त जुबां पर था मां का नाम, बोले-अम्मा मुझे लेने आई हैं

गौरतलब है कि 29 अप्रैल, बुधवार को खबर आई कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. इस खबर से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक तरफ जहां देश इरफान के निधन की दुखद खबर से उभर भी नहीं पाया था वहीं ऋषि कपूर का अस्पताल में भर्ती होना सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Share Now

\