Veteran Actor Lalit Behl Passes Away: वेटरन एक्टर और फिल्मकार ललित बहल का कोविड-19 के चलते हुआ निधन

वेटरन एक्टर और फिल्मकार ललित बहल का निधन हो गया है. पीटीआई की रिपोर्ट में ललित के बेटे कनु बहल ने बताया कि वो कोविड-19 संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. 71 वर्षीय ललित बहल पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इलाज के लिए उन्हें अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया था.

ललित बहल (Photo Credits: Instagram)

Veteran Actor Lalit Behl Passes Away: वेटरन एक्टर और फिल्मकार ललित बहल का निधन हो गया है. पीटीआई की रिपोर्ट में ललित के बेटे कनु बहल ने बताया कि वो कोविड-19 संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. 71 वर्षीय ललित बहल पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इलाज के लिए उन्हें अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया था.

उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हो गया था जो तेजी से बढ़ता चला गया. इसी के साथ  उनके पुराने बिमारियों का भी उनके सेहत पर काफी असर पड़ा. वो ह्रदय संबंधित रोगों से परेशान थे और उसके बाद उन्हें कोविड-19 संक्रमण भी हुआ.

रंगमंच के एक जाने माने कलाकार, ललित ने बतौर निर्देशक और प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी जहां उन्होंने दूरदर्शन टेलेफिल्म्स के लिए तपिश, आतिश, सुनहरी जिल्द जैसी शोज बनाए. इसी के साथ उन्होंने टीवी शो 'अफसाने' में बतौर एक्टर काम किया.

ये भी पढ़ें: दिवंगत म्यूजिक कंपोजर Shravan Rathod के बेटे का खुलासा, कहा- कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से पहले कुंभ मेले में गई थी मां

'मुक्ति भवन' में उनके साथ काम करने वाले आदिल हुसैन ने ट्विटर पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "मेरे को-एक्टर और सम्माननीय कलाकार के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. मुक्ति भवन में उन्होंने पिता का किरदार शानदार तरीके से निभाया था! प्यारी कनु मैं इस नुकसान के लिए बेहद व्यथित हूं."

Share Now

\