पाकिस्तान में इस वजह से बैन हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग'
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होने वाली है. भारत में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं पर रिलीज से पहले इस फिल्म को एक तकड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे.
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज होने वाली है. भारत में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं पर रिलीज से पहले इस फिल्म को एक तकड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान के दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे क्योंकि वहां पर इस फिल्म को बैन कर दिया गया है. पाक मीडिया के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स (CBFC) ने फिल्म के आपत्तिजनक डायलॉग्स और अश्लील दृश्यों को मद्देनजर रखते हुए ऐसा फैसला लिया है. मंगलवार रात को CBFC के सदस्यों ने इस फिल्म को देखा जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया. अब यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाएंगी.
'वीरे दी वेडिंग' के ट्रेलर को देखकर यह साफ पता लग रहा था कि यह फिल्म बाकी फिल्मों से काफी अलग है. यह फिल्म चार लड़कियों की कहानी है जो अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय करती हैं. साथ ही वे अपने आप को किसी भी प्रकार के बंधन में बंधने नहीं देना चाहती है. फिल्म के ट्रेलर में चारों किरदारों को गालियां बोलते हुए भी देखा जा सकता है. इसके अलावा फिल्म के गानों में चारों अभिनेत्रियां काफी बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं.
'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया अहम भूमिका में हैं. इन चारों अभिनेत्रियों के अलावा इस फिल्म में सुमीत व्यास भी नजर आएंगे. शशांक घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. रिया कपूर और एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है