Varun Dhawan supports Samantha Ruth Prabhu: सामंथा के सपोर्ट में उतरे वरुण ने एक्ट्रेस को ट्रोल करने वाले की लगाई क्लास

वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, तुम्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता, तुम्हें बस लोगों का ध्यान खींचने से मतलब है, तुम्हारे लिए बुरा फील कर रहा हूं बेटा.

वरुण धवन - सामंथा रथ प्रभु (Photo Credits: Instagram)

Varun Dhawan supports Samantha Ruth Prabhu: हाल ही में सोशल मीडिया पर सामंथा रुथ प्रभु को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है. वरुण धवन सामंथा के साथ खड़े नजर आए हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वरुण ने अपने ट्वीट में लिखा, तुम्हें किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता, तुम्हें बस लोगों का ध्यान खींचने से मतलब है, तुम्हारे लिए बुरा फील कर रहा हूं बेटा. ग्लो तो इंस्टाग्राम के फिल्टर में भी मिल जाता है. मैं हाल ही में सैम से मिला, यकीन करों वह चमक रही थीं. Shaakuntalam Hindi Trailer: Samantha - Dev Mohan स्टारर 'शाकुंतलम' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, यह पीरियड ड्रामा फिल्म 17 फरवरी को 3D में सिनेमाघरों में होगी रिलीज (Watch Video)

एक यूजर ने सामंथा के लुक्स पर कमेंट करते हुए कहा था, सामंथा के लिए बुरा लग रहा है, उन्होंने अपना चार्म और ग्लो खो दिया है. जब सभी ने सोचा कि वह दृढ़ता से तलाक से उबर गई हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ ऊंचाई छू रही है, मायोसाइटिस ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया, उन्हें फिर से कमजोर बना दिया.

आपको बता दें साउथ सेंसेशन सामंथा ने बीते साल अपनी बीमारी का खुलासा किया था और बताया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. हाल ही में सामंथा अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया के सामने आई. KGF Chapter 3 Update: केजीएफ के निर्माता ने शेयर किया चैप्टर 3 का अपडेट, बोले - सीक्वल में बदतलते रहेंगे हीरो

 

Share Now

\