Varun Dhawan-Natasha Dalal’s Wedding: घर के बाहर खड़े पैपराजी पर भड़के डेविड धवन, देखिए तस्वीरें
पैपराजी की ये दिलचस्पी वरुण धवन के पिता डेविड धवन को पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में आज सुबह जब पैपराजी वरुण के घर बाहर खड़ा था डेविड धवन ने बाहर आकर उन्हें फटकार लगाईं है.
![Varun Dhawan-Natasha Dalal’s Wedding: घर के बाहर खड़े पैपराजी पर भड़के डेविड धवन, देखिए तस्वीरें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/devid-dhawan.jpg)
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) के साथ शादी करने जा रहे हैं. दोनों अलीबाग में 24 जनवरी को शादी के फेरे लेने जा रहे हैं. वरुण और नताशा की शादी को लेकर मीडिया भी काफी उत्साहित है. ऐसे में पैपराजी वरुण और नताशा के बाहर होने वाली हरकत पर नजर बनाए हुए है. लेकिन अब पैपराजी की ये दिलचस्पी वरुण धवन के पिता डेविड धवन को पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में आज सुबह जब पैपराजी वरुण के घर बाहर खड़ा था डेविड धवन ने बाहर आकर उन्हें फटकार लगाईं है.
रिपोर्ट के मुताबिक पैपराजी तस्वीरें क्लिक करने के लिए ज्यादा उत्सुक है. जिससे इलाके में अलग माहौल बना हुआ है. तो वहीं कुछ लोगों ने दरवाजे भी खटखटाए जिससे डेविड अपसेट हो गए और उनका ये रूप देखने को मिला.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/devid-dhawan.jpg)
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/david.jpg)
वैसे आपको बता दे कि वरुण और नताशा का पारिवार कुछ ही समय में अलीबाग के लिए रवाना हो जाएगा. जहां इस लवबर्ड की शादी होनी है. कुछ समय पहले नताशा के घर बाहर उनके लहंगे और कपड़ों को ले जाते हुए देखा गया था. जिसके बाद ये जानकारी सामने आई कि वो अपनी बिग नाईट पर पिंक लहंगा पहनने जा रही हैं.
आपको बता दे कि 22 और 23 तारीख को वरुण और नताशा के संगीत से लेकर मेहंदी सेरेमनी होनी जबकि 24 जनवरी को ये शादी के बंधन में बंध जाएंगे.