Varun Dhawan And Natasha Dalal Marriage: वरुण की दुल्हनिया बनने चली नताशा के लहंगे की Photos आई सामने
नताशा दलाल अपनी शादी में जो लहंगा पहनने वाली है उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. वो अब अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी करने जा रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक दोनों 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वरुण नताशा की शादी में बेहद सिलेक्टिव लोग ही शिरकत करते दिखाई देंगे. यह लवबर्ड अलीबाग के एक बिच रिसॉर्ट पर शादी करने जा रहा है. इस शादी से जुड़े ई-इन्वाइट्स लोगों में पहले ही बांट दिए गए हैं जबकि इनके आउटफिट्स भी बनकर तैयार हैं. ऐसे में नताशा दलाल अपनी शादी में जो लहंगा पहनने वाली है उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल नताशा अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहने जा रही हैं. इस लहंगे को नताशा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस लहंगे पर लगे लेवल में नताशा दलाल का ही नामा लिखा हुआ है. जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं. नताशा ने खुद ही अपनी शादी का लहंगा डिजाइन किया है.
आपको बता दें कि नताशा और वरुण जहां शादी करने जा रहे हैं वह अलीबाग का एक बड़ा रिजॉर्ट है जिसका नाम द मेन्शन मेनशन हाउस है. दोनों का परिवार इस रिसोर्ट में आज के दिन यानी 22 जनवरी को पहुंच जाएगा जहां पर मेहंदी से लेकर संगीत तक के सभी फंक्शन किए जाएंगे. वरुण नताशा की शादी में केवल परिवार और बेहद करीबी लोग ही शामिल होंगे. जबकि मुंबई में मौजूद बाकी दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई है. वरुण और नताशा एक लंबे समय से डेट कर रहे हैं पिछले साल खबर आई थी कि दोनों वियतनाम में शादी करने जा रहे हैं लेकिन फिर कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में पूरा प्लान धरा का धरा रह गया. लेकिन अब ये लवबर्ड शादी के बंधन में बंधने जा रहा है