दर्जी के रोल के लिए वरुण धवन ने सीखी 3 महीने तक सिलाई, देखें Video
वरुण धवन (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'सुई धागा' में दर्जी का किरदार निभाने के लिए वरुण धवन ने 3 महीने तक कड़ी मेहनत की थी. आज इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह टेलर का रोल प्ले करने के लिए वरुण धवन ने 3 महीने तक सिलाई सीखी थी. इस फिल्म में वरुण के किरदार का नाम मौजी है और इसलिए वीडियो का टाइटल 'वरुण धवन बिकम्स मौजी' दिया गया है. वरुण धवन के अलावा इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएगी. इस वीडियो में वरुण धवन बताते हैं कि उन्होंने सबसे पहले सुई में धागा डालना सीखा था.

वरुण ने खुद इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद मैं मौजी बन पाया. नूर भाई का शुक्रिया. अब मैं यह कह सकता हूं कि मुझे सिलाई आती है."

आपको बता दें कि यह फिल्म 'मेड इन इंडिया' की थीम पर बनी है. ट्रेलर में भी दिखाया था कि अंत में वरुण और अनुष्का 'मेड इन इंडिया' का टैग लगाकर सामान बेचते हैं. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. मनीष शर्मा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 28 सितंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही हैं