प्रभु देवा को डांस करते देख वरुण धवन के खड़े हो गए थे रोंगटे

'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के लिए कोरियाग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा (Prabhu deva), मशहूर गाने 'मुक्काला मुकाबला' ' को फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

'स्ट्रीट डांसर 3डी' (Street Dancer 3D) के लिए कोरियाग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा (Prabhu deva), मशहूर गाने 'मुक्काला मुकाबला' ' को फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं. अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) का कहना है कि प्रभु देवा को डांस करते हुए देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे.वरुण ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, "25 सालों बाद वापसी. प्रभु देवा के इस मैजिक को आप सभी के देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. उन्हें देखने के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और अब मैं चूप रहूंगा. 'स्ट्रीट डांसर 3.'"

'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस ड्रामा है जिसका निर्देशिन रेमो डि सूजा कर रहे हैं. उन्होंने 'एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस' और 'एबीसीडी 2' जैसी फिल्मों को भी बनाया है.

यह भी पढ़ें:- वरुण धवन के सनकी फैन ने उन्हें दी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की हत्या की धमकी, मामला दर्ज

'स्ट्रीट डांसर 3डी' साल 2020 के जनवरी में रिलीज होगी. भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा इसके निर्माता हैं. वरुण के अलावा इसमें श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी हैं.

Share Now

\