Varun Dhawan Throwback Video: वरुण धवन ने अंडरवाटर में स्विमिंग करते हुए थ्रोबैक वीडियो किया शेयर, मजेदार कैप्शन से जीता दिल

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियों बिता रहे हैं. उन्होंने वहां से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सी-स्कूटर की मदद से पानी के अंदर स्विमिंग करते दिख रहे हैं. वरुण ने तस्वीर की कैप्शन में लिखा, "हैशटैग बीइंग अंडरवाटर. यह इस साल मेरा फेवरेट थीम और फेवरेट शो होने वाला है. जलसा कर बापू."

वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियों बिता रहे हैं. उन्होंने वहां से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सी-स्कूटर की मदद से पानी के अंदर स्विमिंग करते दिख रहे हैं. वरुण ने तस्वीर की कैप्शन में लिखा, "हैशटैग बीइंग अंडरवाटर. यह इस साल मेरा फेवरेट थीम और फेवरेट शो होने वाला है. जलसा कर बापू."

वरुण अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नंबर वन' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म गोविंदा-करिश्मा कपूर अभिनीत इसी नाम से बनी ओरिजनल फिल्म की रीमेक है. फिल्म की मुख्य भूमिका में वरुण के अलावा सारा अली खान हैं. यह भी पढ़े: Coolie No. 1: क्रिसमस के दौरान OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 

वरुण धवन और सारा अली खान फिलहाल 'कुली नंबर वन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.प्रमोशन के दौरान दोनों की मस्ती और फोटोज सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं. हाल ही में सारा ने वरुण के साथ प्रमोशन के दौरान खींची हुई फोटो शेयर कर उसे मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया था.सारा ने अपने पोस्ट में शायरी चोर और कॉपी कैट कहा था. इन दोनों की जोडी तोह उनके फैंस को पसंद आ ही रही हैं साथ ही वरुण और सारा का मजाकिया अंदाज उनके फैंस का मनोरंजन कर रहा हैं.

Share Now

\