उर्वशी रौतेला को जन्मदिन से कुछ घंटों पहले जस्टिन बीबर ने दिया बड़ा सरप्राइज
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने जन्मदिन से कुछ ही घंटों पहले कनाडियाई पॉप गायक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और उनकी पत्नी हैली (Hailey) से मुलाकात की...
मुंबई: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने जन्मदिन से कुछ ही घंटों पहले कनाडियाई पॉप गायक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) और उनकी पत्नी हैली (Hailey) से मुलाकात की. उर्वशी ने इन पलों को अपनी जिंदगी की 'सबसे अच्छी शाम' बताया. उर्वशी जो सोमवार को 25 साल की हो गई हैं, रविवार को इंस्टाग्राम पर जस्टिन और हैली के साथ अपनी तस्वीर साझा की.
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "जस्टिन बीबर, बहुत-बहुत धन्यवाद. जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार. मेरी जिंदगी की 'सबसे अच्छी शाम'. ईश्वर आपका और मेरे सबसे पंसदीदा जस्टिन बीबर आपका धन्यवाद. मुझे लग रहा है कि मैं बस बेहोश होने वाली हूं."
यह भी पढ़ें: बेली डांस की धूम, बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने यूं मटकाई कमर की देखते रह गए लोग, VIRAL VIDEO
उर्वशी अनीस बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी. बता दें कि एक्ट्रेस मिस टीन इंडिया भी रह चुकी हैं और साल 2012 में मिस यूनीवर्स इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था. वहीं, साल 2013 में फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से बॉलीवुड की दुनिया में आईं.
इसके बाद उन्हें फिल्म 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'हेट स्टोरी 4' में भी देखा गया. गौरतलब है कि उर्वशी का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है इसलिए शूटिंग सेट पर वह अपनी मां की इस बात का ध्यान रखती हैं. साथ ही यह पांच एक्ट्रेस भी मां की सलाह का पालन करती हैं.