Unlock 5.0- Cinemas To Open with 50% Capacity: सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, 50% कैपेसिटी के साथ इस तारीख से खुलेंगे थिएटर
कोरोना संकट के चलते मार्च महीने से ही सिनेमाघरों को बंद रखा गया है. तकरीबन 6 महीने के बाद अब खबर आई है कि भारत सरकार जल्द ही सिनेमाघरों को खोलने की तैयारी में है. मीडिया में आई ताजा जानकारी के अनुसार, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगी.
Cinemas To Open with 50% Capacity: कोरोना संकट के चलते मार्च महीने से ही सिनेमाघरों को बंद रखा गया है. तकरीबन 6 महीने के बाद अब खबर आई है कि अनलॉक 5.0 के तहत भारत सरकार जल्द ही सिनेमाघरों को खोलने की तैयारी में है. मीडिया में आई ताजा जानकारी के अनुसार, इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगी. बताया जा रहा है कि फिलहाल 50% सीटिंग कैपेसिटी के साथ सिनेमाघरों को खोला जाएगा.
एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स को 50 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ शुरू किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही मानक संचालन प्रक्रिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाएगा. 15 अक्टूबर से स्कूल, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल्स को खोला जाएगा.
इसी के साथ बताया गया कि स्कूलों को भी 15 अक्टूबर से शुरू करने की तैयारी की जा सकती है. इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस बात की छुट दी है कि वें छात्रों के माता-पिता के साथ सलाह मशिवरा लेकर स्कूलों को खोलने का निर्णय ले सकते हैं.
इसके लिए सरकार ने प्लानिंग शुरू कर दी है और कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ इन सुविधाओं को दोबारा खोला जाएगा. आपको बता दें कि मॉल्स और अन्य व्यवसायों को नए गाइडलाइन्स के साथ खोले जाने के बाद सिनेमा हॉल्स को शुरू करने की मांग उठ रही थी.
इसे लेकर अब सरकार की तरफ से उन सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर आई है जो सिनेमा में काम करते हैं और साथ ही उन लोगों के लिए जो फिल्मों का आनंद थिएटर में लेने का इंतजार कर रहे थे.