आमिर खान की राह पर नहीं चलेंगे सलमान खान, फिल्म 'भारत' को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) ईद के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. आमतौर पर बड़े सितारों की फिल्मों के टिकटों के रेट काफी ज्यादा होते हैं.

आमिर खान और सलमान खान (Photo Credits: Facebook and Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' (Bharat) ईद के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं. आमतौर पर बड़े सितारों की फिल्मों के टिकटों के रेट काफी ज्यादा होते हैं. खासतौर पर जब फिल्म किसी त्योहार पर रिलीज हो रही हो तो टिकटों के रेट आसमान छूने लगते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. सलमान खान इस बार अपने फैन्स को ईद का तोहफा देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने टिकटों के दाम ना बढ़ाने का फैसला लिया है.

पिंकविला से बात करते हुए एक ट्रेडर ने बताया कि, "त्योहारों के दौरान सुपरस्टार्स टिकटों के दाम 30-40% तक  बढ़ाते हैं मगर सलमान ने इस बार उनकी राह पर न चलने का फैसला लिया है. वो टिकटों के रेट नॉर्मल रखना चाहते हैं ताकि ईद के दौरान फैन्स को उनकी फिल्म देखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च ना करने पड़े. टिकटों के दाम  'कलंक', 'जीरो', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से कम होंगे और 'सिंबा' के बराबर होंगे."

यह भी पढ़ें:- सलमान खान की फिल्म 'भारत' के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका, नाम को लेकर जताई गई आपात्ति

आपको बता दें कि फिल्म 'भारत' में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ और तब्बू भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि भाईजान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं.

Share Now

\