Ulajh Release Date:जाह्नवी कपूर स्टारर 'उलझ' का फर्स्ट लुक आया सामने, 2 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Posters)
राजी, बधाई हो और तलवार जैसी फिल्मों के निर्माताओं - जंगली पिक्चर्स ने अपनी आगामी फिल्म "उलझ" के फर्स्ट लुक पोस्टर का अनावरण किया है. यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Ulajh Release Date: राजी, बधाई हो और तलवार जैसी फिल्मों के निर्माताओं - जंगली पिक्चर्स ने अपनी आगामी फिल्म "उलझ" के फर्स्ट लुक पोस्टर का अनावरण किया है. यह फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ गुलशन देवयाह और रोशन मैथ्यू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सारिया ने किया है, वहीं इसका निर्माण विनीत जैन और सह-निर्माण अमृता पांडे द्वारा किया गया है. Alia Bhatt Starts Shooting: आलिया भट्ट ने शुरू की 'अल्फा' की शूटिंग, सुपर एजेंट के रोल के लिए चार महीने ली कड़ी ट्रेनिंग
पोस्टर में जाह्नवी कपूर एक गंभीर मुद्रा में नजर आ रही हैं. उनके हाथ में एक फाइल है जिस पर "गोपनीय" लिखा हुआ है. वहीं, अन्य पोस्टर में फिल्म के कलाकार गंभीर और रहस्यमयी माहौल में खड़े दिखाई दे रहे हैं.
देखें उलझ के पोस्टर्स:
पोस्टरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म किसी जटिल कहानी और रहस्य पर आधारित है. फिल्म के बारे में अधिक जानकारी आने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा इस बारे में भी अभी जानकारी शेयर नहीं की गई है.