Zero: शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना के अभिनय को ऑडियंस ने सराहा, फिल्म देखने से पहले जरुर पढ़ें ये ट्वीट्स
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'जीरो' (Zero) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है,
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'जीरो' (Zero) आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. जहां कुछ लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोग इस फिल्म को देखने के बाद थोड़े निराश भी हुए हैं. ट्विटर पर फैन्स इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दर्शकों को बऊआ सिंह का अनोखा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. फैन्स शाहरुख और अनुष्का की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रह हैं.
फिल्म में कैटरीना कैफ एक सरप्राइज पैकेज है. उन्होंने बबीता कुमारी का किरदार बखूबी निभाया है. सोशल मीडिया पर उनके अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. अगर आप इस फिल्म को देखने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए ट्वीट्स को जरुर पढ़ें:-
कुछ लोग इस फिल्म से नाखुश भी है.
यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जीरो, पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़
आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' की समीक्षा हम पहले ही आपके सामने पेश कर चुके हैं. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हमने 3.5 स्टार्स दिए थे. हमने आपको बताया था कि फिल्म का पहला हाफ खूब मनोरंजन करता है और दूसरा हाफ थोड़ा इमोशनल है.