टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के ससुर का हुआ निधन, एकता कपूर समेत अन्य सेलिब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि
टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के ससुर का निधन हो गया है. एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया पर अपने ससुर और अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करते हुए उन्हें याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के ससुर का निधन (Death) हो गया है. एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया पर अपने ससुर और अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करते हुए उन्हें याद किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अनीता ने एक इमोशनल नोट लिखकर अपने ससुर को याद किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि किस तरह से उनके ससुर ने उन्हें एक बेटी की प्यार दिया और कभी भी उन्हें पिता की कमी महसूस होने नहीं दी.
अनीता ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर के साथ अपनी फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, "पिता जैसा कोई प्यार नहीं होता. जब मैं 16 साल की थी तब मैंने अपने पिता को खो दिया था और अपनी शादी का इंतजार कर रही थी ताकि मेरे ससुर उस कमी को पूरी कर दें. पापा आपने हमेशा मेरे साथ अपना सा व्यवहार किया और रोहित से ज्यादा प्रेम किया. मैं खुशनसीब थी कि आप मेरे जीवन में थे. जबसे मैं आपसे मिली बस ये प्रार्थना करती थी कि रोहित आप के हिस्से की तरह केवल आधा केयरिंग, ताकतवर, इमानदार, होनहार, मासूम और दिलचस्प हो, मैंने सही आदमी से शादी की है. इन सभी चीजों के लिए आपका धन्यवाद. आप को हम सेकंड मिस करेंगे और आप सदा हमारे दिल में रहेंगे. मुझे यकीन है कि आप एक बेहतर जगह पर हैं जहां मेरे पिता भी हैं. ड्रिंक्स के लिए उनसे जरूर मिलना. प्रेम. आपकी आत्मा को शांति मिले."
ये भी पढ़ें: अनीता हसनंदानी 2 शो में साथ काम करने का ले रहीं मजा, कहा- मैं सौभाग्यशाली हूं
अनीता के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह, एकता कपूर (Ekta Kapoor), दिगांगना सूर्यवंशी समेत अन्य कई सारे सेलिब्रिटीज ने उनके ससुर की आत्मा की शांति की कामना करते हुए कमेंट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.