Coronavirus पर बनी इस फिल्म में दिखीं TMC सांसद नुसरत जहां, इंटरनेट पर रिलीज हुआ Video

कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सचेत करने के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि फिल्मी सितारे भी अपना योगदान दे रहे हैं. अब इस भयावह बीमारी के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां और साथ ही एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती भी नजर आईं.

नुसरत जहां (Photo Credits: Youtube)

Coronavirus in India: कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सचेत करने के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि फिल्मी सितारे भी अपना योगदान दे रहे हैं. अब इस भयावह बीमारी के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म (Short Film) बनाई गई है जिसमें तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress Party) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और साथ ही एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) भी नजर आईं.  ये फिल्म कोरोना वायरस के इस गंभीर हालत में लोगों के बीच मानवता के मूल्यों की मिसाल पेश करती नजर आती है.

इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें बंगाल एक्टर्स होने के अलावा इसका कॉन्सेप्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दिया है और इसके लिए उन्होंने गानें भी लिखे हैं. कैमेलिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अरिंदम सील ने किया है तो वहीं इसका संगीत बिक्रम घोष ने दिया है.

ये भी पढ़ें: Bengali New Year 2020: TMC सांसद नुसरत जहां और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ट्रेडिशनल अवतार में फोटो शेयर कर दी बधाई

इस शॉर्ट फिल्म में बंगाली फिल्म सिनेमा के कलाकार मुख्य रूप से नजर आ रहे हैं. फिल्म में नुसरत और मिमी के साथ ही प्रोसेनजित, जीत, अबीर चैटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, परमब्रत चट्टोपाध्याय, सास्वत चैटर्जी, शुभाश्री गांगुली जैसे एक्टर्स भी नजर आए. इन्होंने इस फिल्म के लिए अपना-अपना हिस्सा अपने घर पर ही शूट किया है.

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वें एक बीमार बूढ़े व्यक्ति की मदद करते हैं.

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले बॉलीवुड एक्टर्स ने भी कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए एक वीडियो बनाया था जिसे खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई लोगों से काफी प्रशंसा भी हासिल हुई थी.

Share Now

\