मीराबाई चानू की जीत से इंस्पायर्ड होकर Tiger Shroff ने जिम में उठाया 140 किलों वजन, वीडियो किया शेयर
मीराबाई चानू और टाइगर श्रॉफ (Image Credit: Twitter/Instagram)

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) में भारत (India) को सिल्वर मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu)  को आज पूरा देश सलाम कर रहा है. नेता से लेकर अभिनेता तक मीराबाई की जीत पर नाज करते नजर आ रहे हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने में जुटा हुआ है. ऐसे में अब एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने बेहद ही खास अंदाज में मीराबाई चानू को सलाम किया है. दरअसल टाइगर श्रॉफ भी एक फिटनेस फ्रीक एक्टर हैं. जो अपनी अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं. मीराबाई की इस जीत को देखने के बाद उन्हें भी काफी प्रेरणा मिली है. जिसके बाद टाइगर जिम में जमकर वकआउट करते नजर आए.

टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो 140 किलो का वजन उठाकर वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा 140 किलो वजन और आगे गिनती जारी है. मीराबाई चानू ने मुझे मेरे लिमिट से आगे जाने के लिए इंस्पायर्ड किया, आपका शुक्रिया. आपने क्या शानदार परफॉर्मेंस दी है. गो टीम इंडिया. टोक्यो ओलंपिक.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

वर्कफ्रंट की बता करें तो टाइगर श्रॉफ आने वाले दिनों में बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत जैसी एक्शन से भरपूर फिल्मों में दिखाई देंगे.