कोरोना वायरस के चलते बॉक्स ऑफिस पर थमी टाइगर श्रॉफ की बागी 3, तो एक्टर ने बागी 4 को लेकर दिया ये बड़ा बयान
कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा असर पड़ा है. फिल्मों की रिलीज तो पीछे खिसकी ही है. इसके साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग भी ठप्प पड़ी है.
6 मार्च को टाइगर श्रॉफ की (Tiger Shroff ) फिल्म बागी 3 (Baaghi 3) सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म पर कोरोना का ग्रहण लग गया. जिसके चलते थियेटर बंद होने लगे और फिल्म 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में भी शामिल नहीं हो पाई. उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाने के कारण मेकर्स काफी निराश हैं. जिसके चलते अनुमान लगाया कि कोरोना वायरस का कहर खत्म के बाद फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा सकता है. ऐसे में अब टाइगर श्रॉफ ने बागी 3 के साथ ही बागी की अगली सीरीज पर भी बात की है.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए टाइगर ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते उन्हें लोगों से ढेरों मैसेज मिले हैं. जो बागी 3 को नहीं देख सके. वो इस फिल्म को देखना चाहते हैं. सो ऐसे में मेरे मन इस समय केवल बागी ही चल रहा है. मैं उम्मीद करूंगा कि बागी 3 दोबारा रिलीज हो और अगर ऐसा नहीं हो सका तो बागी 4 तो जरूर बनेगी. यह भी पढ़े: हॉलीवुड फिल्म द मैट्रिक्स देखने के बाद टाइगर श्रॉफ भी रोक ले रहे हैं बंदूक से निकली गोली, एक्शन वीडियो उड़ा देगा आपके होश
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा असर पड़ा है. फिल्मों की रिलीज तो पीछे खिसकी ही है. इसके साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग भी ठप्प पड़ी है. ऐसे में हर कोई प्रार्थना कर रहा है कि जल्द से जल्द कोरोना का असर खत्म हो ताकि जीवन दोबारा पटरी पर लौट आए. तो वहीं बागी 4 से जुड़ी ये खबर बेशक फैन्स के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं है.