फिल्म 'SOTY 2' का नया गाना 'जट लुधियाने दा' हुआ रिलीज, नजर आई टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की शानदार केमिस्ट्री

फिल्म 'SOTY 2' का नया गाना 'जट लुधियाने दा' (Jatt Ludhiyane da) रिलीज कर दिया गया था. गाने में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की शानदार केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का नया पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

फिल्म 'SOTY 2' का नया गाना 'जट लुधियाने दा' (Jatt Ludhiyane Da) रिलीज कर दिया गया है.  गाने में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की शानदार केमिस्ट्री आपका दिल जीत लेगी. इसके अलावा गाने में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी नजर आईं. टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से इस गाने में जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा टाइगर को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रही हैं.

फिल्म के निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने गाने के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "इस शानदार धुन को सुनने के बाद मेरी एनर्जी बहुत ज्यादा है. 'जट लुधियाने दा' अब रिलीज हो चुका है." विशाल-शेखर ने इस गाने का म्यूजिक दिया है और अंविता दत्त ने इसके बोल लिखें हैं. विशाल ददलानी और पायल देव ने इस गाने में अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें:- फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले एक्टर आदित्य सील ने धर्मा प्रोडक्शन्स को बताया सुरक्षा कवच

आपको बता दें कि इससे पहले भी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को अभी तक मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा (Punit Malhotra) ने किया है. यह फिल्म साल 2012 में आई आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. इस फिल्म को खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया था.

Share Now

\