Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 2: धमाकेदार ओपनिंग के बाद आमिर खान की फिल्म को लगा झटका, दूसरे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने गुरुवार को तकरीबन 52.25 करोड़ की कमाई की थी.
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने गुरुवार को तकरीबन 52.25 करोड़ की कमाई की थी. खराब रिव्यूज के बावजूद गुरुवार को थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. अब 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका हैं. दूसरे दिन की कमाई के आकड़े के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई लगभग आधी रह गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये कमाए हैं.
फिल्म की कमाई में गिरावट की वजह खराब 'वर्ड ऑफ माउथ' को बताया जा रहा है. गुरुवार से ही फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है और तरह तरह के memes भी बन रहे हैं.
बता दें कि अब तक 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' कुल मिलाकर 80 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं. अब यह देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर इस फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वह फिल्म 'धूम-3' का भी निर्देशन कर चुके हैं. फिल्म 'धूम 3' में भी कैटरीना कैफ और आमिर खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.