Indian Transgender Actors: सेक्स चेंज करवा फिल्मों में आए इन रियल लाइफ ट्रांसजेंडर एक्टर्स ने अपने काम से बनाया नाम

इंडियन सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो रियल लाइफ में एक ट्रांसजेंडर हैं. तो चलिए आज नजर डालते हैं उन्ही एक्टर्स पर जो असल जिंदगी में एक ट्रांसजेंडर हैं.

बॉबी डार्लिंग, अंजली अमीर और कल्कि सुब्रमण्यम (Image Credit: Twitter)

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी (Laxmii)  वैसे तो क्रिटिक्स को इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रही. लेकिन फिल्म की कहानी और अक्षय कुमार की परफॉरमेंस ने लोगों के दिल पर छाप जरूर छोड़ी. फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर शख्स का किरदार निभाया है. परदे पर किसी एक्टर का ऐसा किरदार हमेशा ही एक अलग छाप छोड़ता है. अक्षय कुमार भी इम्प्रेस करने में कामयाब दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडियन सिनेमा में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो रियल लाइफ में एक ट्रांसजेंडर हैं. तो चलिए आज नजर डालते हैं उन्ही एक्टर्स पर जो असल जिंदगी में एक ट्रांसजेंडर हैं. कहने का मतलब एक ऐसा शख्स जिसका शरीर तो पुरुष या महिला का है लेकिन उनकी आत्मा उसके शरीर से मैच नहीं खाती.

बॉबी डार्लिंग

बॉबी डार्लिंग का नाम हर सिनेप्रेमी जानता है. वो ताल, क्या कूल है हम, अपना सपना मनी मनी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन बॉबी जन्म से महिला नहीं है. उनका असली नाम पंकज शर्मा है. लेकिन जैसे जैसे वो बड़े उन्हें अहसास हो गया कि वो लड़का नहीं बल्कि लड़की हैं. परिवार से विरोध के बावजूद बॉबी ने हार नहीं मानी वो अपनी लड़ाई जारी रखी. जिसके बाद बॉबी ने अपना सेक्स चेंज ऑपरेशन करवा लिया. नाम बदलकर वो बॉबी से पांखी शर्मा हो गई.

अंजली अमीर

अंजली आमिर का जन्म केरल के मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनका असली नाम जमशिर था. बड़े होने के साथ उन्हें अहसास हो गया कि लड़का नहीं बल्कि लड़की है. परिवार से लड़ाई के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया. पेट पालने के लिए उन्हें भीख तक मांगनी पड़ी थी. जिसके बाद वो मॉडलिंग करने लड़ी साथ साथ अपना सेक्स चेंज करवाना भी शुरू कर दिया. इस दौरान उनकी मुलाकत एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर से हुई. जिसने उनपर डिटेल स्टोरी की. इस स्टोरी ने उनकी किस्मत बदल डाली. इस इंटरव्यू के बाद मलयाली सुपरस्टार ममूटी ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया. वो फिल्म में ममूटी के अपोसिट नजर आई.

कल्कि सुब्रमण्यम

इंडियन एक्टर कल्कि सुब्रमण्यम भी 16 साल की उम्र तक में अपने जेंडर को लेकर काफी कंफ्यूज रही. बाद में उन्हें अहसास हुआ कि वो लड़के के रूप में एक लड़की हैं. अच्छी बात रही कि कल्कि को उनके परिवार का सपोर्ट मिला. ऐसे में उन्होंने एक बिजनेसमैन के तौर पर काम की शुरुआत की. जिसके बाद बतौर एक्ट्रेस उन्होंने ट्रांसजेंडर पर बनी फिल्म नर्तकी में काम किया.

Share Now

\