'जीरो' के बाद अब सिर्फ ये दो फिल्में बचा सकती हैं शाहरुख खान का करियर

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.

शाहरुख खान (Photo Credits : Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. जहां कुछ दर्शकों को फिल्म 'जीरो' काफी अच्छी लग रही हैं, वहीं कुछ लोगों को यह फिल्म प्रभावित करने में असफल रही. हमारी समीक्षा में हमने शाहरुख की इस फिल्म को 3.5 स्टार्स दिए थे. मिक्स्ड रिव्यूज के बावजूद फिल्म 'जीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. तीन दिन में इस फिल्म ने 59.07 करोड़ कमा लिए हैं. आने वाले कुछ दिन इस फिल्म के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे.

'जीरो' के बाद अब शाहरुख खान के पास दो फिल्में हैं- 'डॉन 3' (Don 3) और 'सारे जहां से अच्छा'(Saare Jahan Se Acha)   . 'डॉन' और 'डॉन 2' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. ऐसे में अगर 'डॉन 3' दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हो जाती हैं, तो शाहरुख के करियर के लिए यह काफी अच्छा होगा. वैसे 'डॉन 3' से पहले 'सारा जहां से अच्छा' रिलीज होगी. यह फिल्म राकेश शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे. यह फिल्म भी शाहरुख के करियर के लिए काफी अहम है.

यह भी पढ़ें:-  Zero Movie Review: दीवाना बना देगा बउआ सिंह का रंगीला अंदाज, शाहरुख और कैटरीना की लाजवाब एक्टिंग

आपको बता दें कि शाहरुख की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी. 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. जीरो को शाहरुख के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन अब किंग खान को अपनी अगली फिल्मों से सभी दर्शकों को प्रभावित करना होगा. इसलिए 'डॉन 3' और ' सारे जहां से अच्छा' शाहरुख के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

Share Now

\