द ताशकंद फाइल्स: लाल बहादुर शास्त्री की डेथ मिस्ट्री पर बनी फिल्म से कांग्रेस हुई नाराज, मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की डेथ मिस्ट्री पर आधारित फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया है.

फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की डेथ मिस्ट्री पर आधारित फिल्म  'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया है. लाल बहादुर शास्त्री के पोतों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. शास्त्री जी के दोनों पोतें कांग्रेस (Congress) से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड में भी इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

नोटिस के मुताबिक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान फिल्म का रिलीज होना ठीक नहीं है. साथ ही ऐसा भी कहा गया है कि इस फिल्म के लिए शास्त्री परिवार के किसी भी सदस्य से अनुमति नहीं ली गई. इसके अलावा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की भी मांग की गई है. फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि, "कांग्रेस के प्रमुख सदस्य और पूर्व सचिव ने 'द ताशकंद फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. वो लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं."

यह भी पढ़ें:- लाल बहादुर शास्त्री की मौत का सच बताएगी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स', ट्रेलर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में मिथुन चक्रवर्ती, मंदिरा बेदी, नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार अहम भूमिका में है. लाल बहादुर शास्त्री का निधन 10 अप्रैल, 1966 को ताशकंद में हुआ था. इसलिए फिल्म का नाम 'द ताशकंद फाइल्स' रखा गया है. आज तक शास्त्री जी की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.

Share Now

\