कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है बेल बॉटम, Akshay Kumar ने ट्वीट करके कहा- घबराहट लौट आई है

देश में अभी तक सभी सिनेमाघर पूरी तरह से खुले नहीं है. ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर हर कोई कशमकश में है कि बेल बॉटम देखने के लिए कितने लोग सिनेमाघरों का रुख करेंगे.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कोरोनावायरस दूसरी लहर के बाद यह पहली हिंदी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हालांकि देश में अभी तक सभी सिनेमाघर पूरी तरह से खुले नहीं है. ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर हर कोई कशमकश में है कि फिल्म देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख करेंगे. इस बीच अक्षय ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करके फैंस से रिक्वेस्ट की और साथ ही अपनी अपनी घबराहट को भी जाहिर किया.

अक्षय ट्वीट करके लिखा की रिलीज के 1 दिन की पहले वाली घबराहट वापस आ गई है. आप लोगों के लिए एक बार फिर फ्रेंडली रिमाइंडर. बेल बॉटम कल रिलीज हो रही है. अभी टिकट बुक करें.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये फिल्म हाल ही में बनकर तैयार हुई थी मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी की बजाए सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. प्लेन हाईजैक पर बेस्ड है इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में दिखाई देंगे.

Share Now

\