फिल्म 'अ वेडनेसडे' को पूरे हुए 10 वर्ष, अनुपम खेर ने नीरज पांडे का किया शुक्रियाअदा

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि 'अ वेडनसडे' ने उन्हें बेहतरीन किरदार और अद्भुत फिल्म दी. हिंदी फिल्म उद्योग में इस फिल्म के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं. अनुपम ने बुधवार को ट्वीट किया, 'अ वेडनेसडे' ने मुझे बेहतरीन किरदार और अद्भुत फिल्म दी.

अभिनेता अनुपम खेर (Photo credit: Anupam Kher @anupamkherofficial Facebook)

मुंबई. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि 'अ वेडनसडे' ने उन्हें बेहतरीन किरदार और अद्भुत फिल्म दी. हिंदी फिल्म उद्योग में इस फिल्म के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं. अनुपम ने बुधवार को ट्वीट किया, 'अ वेडनेसडे' ने मुझे बेहतरीन किरदार और अद्भुत फिल्म दी. इसने जीवनभर के लिए नीरज पांडे की दोस्ती दी. विश्वास नहीं कर पा रहा कि आज बुधवार को 'अ वेडनेसडे' को 10 वर्ष पूरे हो गए. नीरज पांडे और शीतल भाटिया का 13 वर्ष बाद मेरे ऑफिस आने के लिए शुक्रिया."

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित 'अ वेडनेसडे' प्रकाश राठौर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त की भूमिका में हैं, वे अपने करियर के सबसे यादगार मामले का ब्यौरा देते हैं, जिसमें उन्हें मुंबई में एक बम के आतंक के बारे में सूचित किया गया था.

अनुपम 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी दिखाई देंगे.यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Share Now

\