Tanhaji Box Office Collection: नहीं थम रही हैं अजय देवगन की दहाड़, फिल्म की कमाई हुई इतने करोड़ के पार

अजय देवगन की फिल्म तानाजी की चमक से तीनों सेनाओं के चीफ भी खुद को दूर नहीं रख सके और वो एक साथ इस फिल्म को देखने पहुंचे.

फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस (Box Office) लगातार धमाकेदार कलेक्शन किए जा रही हैं. पहले वीकेंड का बाद दूसरे वीकेंड में भी अजय देवगन की इस फिल्म का धमाका खूब दिखाई दिए. दर्शक लगातार इस फिल्म के लिए अपना प्यार लुटा रहे हैं. जिसके चलते फिल्म ने पहले 10 दिन में 166 करोड़ के करीब की कमाई कर ली. जिसके बाद अब फिल्म के 11 दिन यानी सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 175 करोड़ के पार जा चुकी है.

तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि तानाजी अब गोलमाल अगेन के लाइफ टाइम बिजनेस को क्रॉस करने जा रही हैं. सोमवार को भी फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया और 8.17 करोड़ कमा लिए. जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई 175.62 करोड़ हो चुकी है.

जाहिर है अजय देवगन की ये फिल्म अब 200 करोड़ क्लब में आसानी से एंट्री करते हुए दिखाई दे रही है. जबकि इसके साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का बुरा हाल जारी है.

अजय देवगन की इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे देखने के लिए तीनों सेनाओं के चीफ एक साथ पहुंचे. जिसकी तस्वीर को रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का ने ट्वीट की. उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि तानाजी ने हिस्ट्री क्रिएट की है. तीनों सेनाओं के प्रमुख ने साथ मिलकर अजय देवगन और काजोल की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर देखी

Share Now

\