तैमूर अली खान पर बने Whatsapp स्टीकर्स, देखें तस्वीरें

छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. फोटोग्राफर्स के फेवरिट तैमूर की तस्वीरें हर दूसरे दिन सोशल मीडिया छाई रहती हैं.

तैमूर पर बने व्हाट्सऐप स्टीकर (Photo Credits: Yogen shah)

छोटे नवाब तैमूर अली खान (Taimur Ali khan) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. फोटोग्राफर्स के फेवरिट तैमूर की तस्वीरें हर दूसरे दिन सोशल मीडिया छाई रहती हैं. बुधवार को भी तैमूर की कुछ तस्वीरें सामने आई थी. फोटोज में वह गाय को चारा खिलाते हुए दिख रहे थे. फैन्स ने तैमूर की इन क्यूट तस्वीरों को बेहद पसंद किया था. तस्वीरों के अलावा हाल ही में तैमूर अली खान बन रहे सॉफ्ट टॉयज की खबर ने भी सबको सरप्राइज कर दिया था. सिर्फ सॉफ्ट टॉय ही नहीं बल्कि अब तैमूर पर व्हाट्सऐप स्टीकर (Whatsapp Sticker)  बनने भी शुरू हो गए हैं.

व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपनी स्टीकर सर्विस लॉन्च की थी. यूजर्स को यह सर्विस बेहद पसंद आई. अब व्हाट्सऐप पर आप तैमूर अली खान पर बने स्टीकर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

तैमूर पर बने व्हाट्सऐप स्टीकर

बता दें कि 'तैमूर सॉफ्ट टॉय' की खबर पर सैफ और करीना दोनों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी. सैफ ने कहा था कि , "यह बहुत अच्छी बात है कि लोगों को तैमूर से फायदा हो रहा है. वो मुझे भी एक डॉल भेज सकते हैं."

यह भी पढ़ें:-  PHOTOS : रक्षाबंधन पर दिखा तैमूर का ट्रेडिशनल अवतार, पापा सैफ से भी ज्यादा लग रहे हैं स्मार्ट

करीना कपूर खान  का कहना था कि, " तैमूर और उसके माता-पिता उसकी पॉपुलैरिटी से भाग नहीं सकते हैं. जब मैंने डॉल को देखा, तब मैंने सोचा कि मैं अब क्या कहूं. लेकिन फिर सैफ ने बोला कि यह सब सिर्फ इसलिये हो रहा है क्योंकि लोग तैमूर से बेहद प्यार करते हैं. हमारे बेटे को इतना प्यार मिलता है कि उसकी तस्वीरें खींचने से या फिर उस पर डॉल बनाने से मना करना काफी बुरा होगा लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि वो सिर्फ 2 साल का है और उसे भी एक साधारण जिंदगी जीने का हक है. जब तक हम मीडिया से पीछे हटने को नहीं कहेंगे, तब तक हम तैमूर को एक साधारण जिंदगी नहीं दे पाएंगे."

Share Now

\