अभिनेता ताहिर राज भसीन (Tahir Bhasin) ने छह साल पहले बॉलीवुड में कदम रखा था, और तब से उन्होंने कई शैलियों के असंख्य किरदार निभाने की कोशिश की है. ताहिर ने साल 2014 में रिलीज हुई 'मदार्नी' (Mardaani) के खलनायक के रूप में अपनी शुरुआत की थी. तब से उन्होंने 'फोर्स 2' (Force 2), 'मंटो' (Manto) और 'छिछोरे' (Chhichhore) जैसी फिल्मों में कई शेड्स के किरदार निभाए.
आगामी फिल्म '83' में उन्होंने एक वास्तविक जीवन के किरदार को निभाया है. फिल्म में उन्होंने महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाई है. अब तक की अपनी बॉलीवुड यात्रा को याद करते हुए ताहिर ने आईएएनएस से कहा, "यह एक विशाल रोलर कोस्टर रहा है. इस दौरान मैंने भीड़भाड़ का सामना करते हुए बहुत कुछ सीखा है और मुझे प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar), नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari), नंदिता दास (Nandita Das) और और कबीर खान (Kabir Khan) जैसे शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला है. वे महान विचार वाले निर्देशक हैं." यह भी पढ़े: खुश हूं कि लोग ’83’ को सिनेमाघरों में देख सकेंगे : ताहिर राज भसीन
View this post on Instagram
अभिनेता का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर कई तरह की भूमिकाओं और भिन्न शैलियों के किरदारों को निभाया. उन्होंने कहा, "यह निर्णय मैंने अपने एक्सप्लोर पार्ट को ध्यान में रखते हुए लिया, जिसे मेरे काम के माध्यम से देखा जा सकता है. उदाहरण के तौर पर 'मदार्नी' एक ऑल-आउट क्राइम ड्रामा थी, 'फोर्स 2' जासूसी थ्रिलर और 'मंटो' एक पीरियड बायोपिक थी और '83' एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जबकि 'छिछोरे' एक कॉलेज फन फिल्म थी. वहीं 'लूप लपेटा' जो मेरी आगामी फिल्म है, वह एक रोमांटिक फिल्म है. उन्होंने कहा, "तो मैंने बहुत जानबूझकर कोशिश की है कि जितना हो सके, अपने लिए और दूसरों के लिए भी इसे दिलचस्प बना सकूं."