Dobaaraa Song Waqt Ke Jungle: तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'दोबारा' का 'वक्त के जंगल' गाना हुआ रिलीज, फिल्म के हिस्सों की मिलती है झलक

अपने दिलचस्प ट्रेलर के साथ दोबारा की हैरान कर देने वाली दुनिया का सार देने के बाद, एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की नए जमाने की थ्रिलर फिल्म दोबारा के एल्बम का पहला गाना 'वक्त के जंगल' अब रिलीज हो गया है.

सारेगामापा म्यूजिक (Photo Credits: Youtube)

Dobaaraa Song Waqt Ke Jungle: अपने दिलचस्प ट्रेलर के साथ दोबारा की हैरान कर देने वाली दुनिया का सार देने के बाद, एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप की नए जमाने की थ्रिलर फिल्म दोबारा के एल्बम का पहला गाना 'वक्त के जंगल' अब रिलीज हो गया है. यह गाना फिल्म के ट्रेलर की तरह की काफी आकर्षक है. अरमान मलिक द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक गौरव चटर्जी का हैं और लीरिक्स हुसैन हैदरी हैं.  'ब्रम्हास्त्र' का 'देवा देवा' गाना हुआ रिलीज, भोलेनाथ की धुन में रमे नजर आए Ranbir Kapoor

'वक्त के जंगल' एक मेलोडी है, जिसे अरमान मलिक ने गाया हैं जबकि इसे गौरव चटर्जी ने कंपोज किया हैं. गाने के रिलेटेबल और दिल को छू लेने वाले बोल हुसैन हैदरी ने लिखे हैं. यह गीत फिल्म की झलकियों को कैप्चर करता है, जबकि यह दर्शकों को दोबाराा की रहस्यमय दुनिया में ले जाएगा.

अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड दोबारा में तापसी पन्नू प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म को शोभा कपूर और एकता आर कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आपको बता दें तापसी पन्नू आखिरी बार फिल्म शाबाश मिथु में नजर आई थीं. यह फिल्म महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बेस्ड है. फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.

मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'कार्तिकेय 2' का हिन्दी ट्रेलर हुआ रिलीज, Nikhil Siddharth के साथ Anupam Kher भी आए नजर

Share Now

\