रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू को बताया था कंगना रनौत की सस्ती कॉपी, एक्ट्रेस ने दिया ये करारा जवाब
कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने तापसी पन्नू पर निशाना साधा था. उन्होंने तापसी पन्नू को कंगना रनौत की सस्ती कॉपी बताया था. अब तापसी पन्नू ने रंगोली के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. तापसी पन्नू ने कहा कि, "जिंदगी बहुत छोटी है, मैं इस बात पर अपना समय खराब नहीं करना चाहती हूं. मेरी लाइफ में बहुत कुछ अच्छा हो रहा है, मैं उस पर फोकस करना चाहूंगी."
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgemental Hai Kya) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. फैन्स के अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर ट्रेलर की खूब प्रशंसा की. एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने ट्रेलर के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "यह बहुत कूल है! हमेशा से ही इससे अच्छी उम्मीदें थी और यह उसके काबिल लगता है! 'जजमेंटल है क्या." इसके बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने तापसी पन्नू पर निशाना साधा था. उन्होंने तापसी पन्नू को कंगना रनौत की सस्ती कॉपी बताया था.
रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा था कि, "कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के ही अपनी दुकान चलाते हैं, मगर प्लीज नोट करें, वे कभी उसे स्वीकृति नहीं देते है, ट्रेलर की सराहना में उसके नाम तक का जिक्र नहीं किया. आखिर में, मैंने सुना तापसी ने कहा कि कंगना को डबल फिल्टर की जरुरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनने से रूकने की आवश्यकता है." अब तापसी पन्नू ने रंगोली के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. तापसी पन्नू ने कहा कि, "जिंदगी बहुत छोटी है, मैं इस बात पर अपना समय खराब नहीं करना चाहती हूं. मेरी लाइफ में बहुत कुछ अच्छा हो रहा है, मैं उस पर फोकस करना चाहूंगी."
'जजमेंटल है क्या' की बात करें तो इस फिल्म में कंगना के अलावा राजकुमार राव भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. एकता कपूर ने फिल्म का निर्माण किया है और यह फिल्म 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.