फिल्म क्रिटिक ने हॉलीवुड फिल्म को Haseen Dillruba से बताया बेहतर, नाराज तापसी पन्नू ने लगा दी क्लास
तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. किसी ने फिल्म की जमकर तारीफ की तो किसी खामियां निकाली है. जिसके बाद तापसी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं.
बीते शुक्रवार OTT प्लेटफॉर्म पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई. एक तरफ थी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) तो दूसरी तरफ हॉलीवुड की बिग बजट फिल्म The Tomorrow War. ऐसे में एक फिल्म क्रिटिक ने इस हॉलीवुड को तापसी की फिल्म से बेहतर बताया. जिसके बाद एक्ट्रेस बेहद नाराज हो गई. तापसी ने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड फिल्मों के प्रति लोगों के प्रेम को लेकर जमकर क्लास लगाई. उन्होंने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया.
तापसी पन्नू ने एक फिल्म क्रिटिक की बात से सहमत होते हुए लिखा कि ‘सर हॉलीवुड है न, सब चलता है. खामियों की परवाह किये बिना यह हमेशा एस्पिरेशनल है. हम यहां जितना मर्जी एक्सपेरिमेंट कर लें, यह हमेशा कम ही लगता है, इसलिए हम उन्हें अनावश्यक लगते हैं चाहे हम कुछ भी करें. शायद LA जाकर काम करने से ही मदद मिलेगी.
दरअसल तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं. किसी ने फिल्म की जमकर तारीफ की तो किसी खामियां निकाली है. जिसके बाद तापसी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. उन्होंने शनिवार से ही फिल्म के खिलाफ बोलने वाले पर मोर्चा खोल रखा है. तापसी की आने वाली फिल्मों की बात करे वो लूप लपेटा, शाबाश मिट्ठू और रश्मि राकेट में नजर आयेंगी.