Mulk Trailer : खुद को देशभक्त साबित करने की लड़ाई लड़ेंगे ऋषि कपूर, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा भी अहम रोल में नजर आएंगे

फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर (Photo Credits : Youtube)

ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म 'मुल्क' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया. इन दोनों के अलावा इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और आशुतोष राणा भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक लग रहा है और हो सकता है कि इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएं. फिल्म में ऋषि कपूर के किरदार के साथ उनके परिवार पर भी देशद्रोह का आरोप लगाया जाता है. ऋषि कपूर का किरदार खुद को देशभक्त साबित करने की लड़ाई लड़ते हुए नजर आता है. इस लड़ाई में तापसी पन्नू, जो कि एक वकील का किरदार निभा रही हैं, वह उनका साथ देती हैं.

फिल्म के ट्रेलर को तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते वक्त लिखा कि, "यहां देखिएं... क्या यह मुल्क आपका मुल्क है?"

फिल्म के डायलॉग काफी शानदार लग रहे हैं. इससे पहले 'मुल्क' का एक टीजर भी रिलीज किया गया था जो दर्शकों को काफी अच्छा लगा था और इस वजह से इस फिल्म के लिए उनकी एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी. आपको बता दें कि दीपक मुकुट और अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'मुल्क' के निर्देशक भी अनुभव सिन्हा ही हैं. इससे पहले अनुभव ने 'रा-वन', 'गुलाब गैंग' और 'दस' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है. फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होगी. अनिल कपूर की 'फन्ने खान' और इरफान खान की 'कारवां ' के साथ इस फिल्म का क्लैश होगा.

Share Now

\