कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)
Swara Bhaskar Joins Bharat Jodo Yatra: अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन दिया है. वे कांग्रेस नेता राहुल गाधी के साथ कदम से कदम लिताती नजर आईं. कांग्रेस ने ट्विटर रर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज प्रसिद्ध अभिनेत्री स्वरा भास्कर भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनीं. समाज के हर वर्ग की उपस्थिति ने इस यात्रा को सफल बना दिया है. स्वरा भास्कर रांझणा, प्रेम रतन धायो और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मो का हिस्सा रह चुकी हैं. देखें तस्वीर:
आज प्रसिद्ध अभिनेत्री @ReallySwara #BharatJodoYatra का हिस्सा बनी।
समाज के हर वर्ग की उपस्थिति ने इस यात्रा को सफल बना दिया है। pic.twitter.com/Ww5lEZnDys
— Congress (@INCIndia) December 1, 2022












QuickLY